19 जून 2025 को भारत में सोने की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली है। वर्तमान में देशभर में सोने की दम एक समान स्तर पर बने हुए हैं और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,01, 210 प्रति 10 ग्राम है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत ₹9,250 प्रति ग्राम है और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹7,569 पर प्रति ग्राम है यह कीमत देश के अधिकांश प्रमुख शहरों में है।
सोना हमेशा से भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश का साधन रहा है महंगाई के दौर में विश्व अनेक सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता है आज की कीमतों में देखा जाए तो निवेश को के लिए जानना आवश्यक है कि सोने की डायरी कैसे निर्धारित होती है और इसमें उतार चढ़ाव क्यों होता रहता है । Gold Price Today
दिल्ली में तीन दिन में ₹1,320 रुपया सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना ।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम ₹100 सस्ता हुआ पिछले तीन दिनों में इसमें ₹1,320 रुपए की गिरावट देखने को मिली है ।
जाने चार बड़े महानगरों में सोने के ताजा भाव।
दिल्ली :
24 कैरेट : ₹1,01, 210 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : ₹92,800 प्रति 10 ग्राम
चेन्नई :
24 कैरेट : ₹1,00,970 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : ₹92,700 प्रति 10 ग्राम
बैंगलोर :
24 कैरेट : ₹1,00,970 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : ₹92,700 प्रति 10 ग्राम
(भाग्यनगर) हैदराबाद :
24 कैरेट : ₹1,01,080 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : ₹92,650 प्रति 10 ग्राम
मुंबई :
24 कैरेट : ₹1,01,080 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : ₹92,650 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोने की बात करें तो यह भी ₹1,210 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है इससे यह स्पष्ट है कि बाजार में गोल्ड की मांग फिलहाल कमजोर बनी हुई है।

चांदी ने दिखाई मजबूती दो दिन में ₹200 की उछाल ।
जहां सोने में गिरावट देखी गई वहीं चांदी में लगातार दूसरे दिन उछाल देखा गया है दिल्ली में चांदी के रेट 2 दिन में ₹200 प्रति किलो बढ़ गए हैं 18 जून को दिल्ली में चांदी कीमत एक लाख 1,10,100 प्रति किलो पहुंच चुकी है ।
सिटी की रिपोर्ट में बाजार में गिरावट की आशंका जताई
ब्रोकरेज फॉर्म सिटी के एनालिस्ट के अनुसार गोल्ड की कीमतों में आगे और गिरावट आ सकती है रिपोर्ट में कहा गया है ।